उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में आपका स्वागत है।


उत्तराखण्ड शासन के विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग के शासनदेश संख्या 181/XXXVI/3/2014-39(1)/2014  दिनांक 24 जून,2014 के अनुसार “भारत का सविधांन के अनुछेद 200 के आधीन राज्यपाल ने उत्तराखण्ड विधान सभा द्वारा पारित” उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग विधेयक 2014 के प्रदत्त अनुमति के क्रम में उत्तराखण्ड का अधिनियम संख्या २० वर्ष,2014 के रूप में सर्व साधारण को सूचनार्थ वह अधिसूचना असाधारण विधायी **** भाग-1 खण्ड(क) प्रकाशित की गयी | उत्तराखण्ड शासन के कार्मिक अनुभाग-2 की अधिसूचना असाधारण संख्या 106/XXX(2) 14-03(01)/2014 टीसी-III दिनांक 17 सितम्बर,2014 द्वारा उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन किया गया | आयोग के प्रथम अध्यक्ष डा० आर० बी० एस० रावत भारतीय वन सेवा (सेवानिवृत्त) की नियुक्ति के साथ के आयोग 26 सितम्बर,2014 को अस्तित्व में आया |